क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए श्रद्धालु का शव एसडीआरएफ की टीम ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है। परिजनों के शिनाख्त करने के बाद शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पंचनामा भर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक करन उर्फ ललित तोमर (19) निवासी ब्रह्मपुरी, दिल्ली मायाकुंड स्थित एक आश्रम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। 22 अप्रैल को वह त्रिवेणी घाट पर स्नान के लिए पहुंचा। इसी बीच उसके अचानक बहने की सूचना घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करन की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद से एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में करन की खोजबीन में जुटी थी। निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गुरुवार को सर्च ऑपरेशन में बैराज जलाशय में एक शख्स का शव बरामद हुआ। आसपास के थाना क्षेत्रों को इसकी जानकारी दी, तो पहचान करन के रूप में हुई। बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।