क्राईम स्टोरी न्यूज़ बागेश्वर। बंदरों की समस्या से आजिज आ चुके मटेना के ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी बैजनाथ को ज्ञापन भेजकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की। मटेना के क्षेत्र पंचायत सदस्य भोला दत्त तिवारी, ग्राम प्रधान रविशंकर बिष्ट, उप प्रधान नीमा बड़सीला आदि ग्रामीणों ने रेंजर को भेजे ज्ञापन में कहा है कि आए दिन गांव में कटखने बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बंदरों ने उनकी शाक-सब्जी और फसलें चौपट कर दी हैं। भगाने पर लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। अब तक बंदर कई लोगों को घायल कर चुके हैं। बंदरों के आतंक के चलते बच्चों का स्कूल जाना, महिलाओं का खेतों में काम करना और बुजुर्गों का घरों के आंगन में बैठना मुसीबत बन गया है। बंदरों का झुंड रास्तों में बैठे रहता है और वे राह चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं। गांव के कालिका मंदिर और मटेना धारे के पास से गुजरना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कालिका मंदिर व धारे के पास पिंजड़ा लगाकर बंदरों को पकड़ने और वहां पर नियमित एक वन कर्मी को तैनात किए जाने की मांग की। चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।