क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। शहर में तिलक रोड पर अज्ञात चोर ने एक प्रोविजन स्टोर के शटर का ताला तोड़कर एक लाख रुपये की नगदी साफ कर दी। अन्य कोई सामान दुकान से चोरी नहीं हुआ है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस ने अज्ञात चोर की पहचान शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक तिलक रोड स्थित गोयल प्रोविजन स्टोर के संचालक विवेक गोयल दुकान खोलने के लिए पहुंचे, तो उन्हें शटर का ताला टूटा मिला। अनहोनी की आशंका में उन्होंने शटर उठाकर देखा, तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था। गल्ले से एक लाख रुपये की रकम गायब थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने पर एक अज्ञात शख्स चोरी करते हुए नजर आया। बताया कि यह घटना तड़के चार बजे के आसपास की है। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लिया गया है। अज्ञात चोर की पहचान के लिए फुटेज की जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़ित ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। मौखिक शिकायत के आधार पर पुलिस अज्ञात चोर की शिनाख्त कर धरपकड़ के प्रयास में जुटी है।