क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। करीब दस दिन पहले रायसी की किशोरी संदिग्ध हालत में लापता हो गई थी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की और बुधवार सुबह किशोरी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से बरामद कर लिया गया। उसका अपहरण करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रायसी चौकी क्षेत्र की 16 वर्षीय किशोरी सात अप्रैल को संदिग्ध हालत में अपने घर से लापता हो गई थी। दो दिन बाद उसके पिता ने लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच पड़ताल की, तो पता चला कि किशोरी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मुबारिकपुर हेमपुर दीपा का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने वहां छापा मारा, पर वह हाथ नहीं आया। इसके बाद बुधवार को सूचना मिली कि आरोपी अपना जरूरी सामान लेकर कहीं दूर जाने के इरादे से अपने गांव आया है। किशोरी भी उसके साथ है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए किशोरी को बरामद कर लिया और युवक को न्यायालय में पेश किया गया।