क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। नगर में बुधवार सुबह पांच बजे बिजली गुल हो गई। दस घंटे बाद दोपहर तीन बजे सप्लाई बहाल हो सकी। राजपाल सिंह, यशवीर सिंह, डॉ. अशोक शर्मा, इंद्रेश, मोती, सुलेमान मलिक, जयवीर चौधरी, ऋषभ शर्मा और शमशाद अहमद आदि का कहना है कि लगातार कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहने से जरूरी काम नहीं हो सके। बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोग गर्मी से बेहाल रहे। किसानों और मजदूरों का कहना है कि इस समय खेतों में गेहूं की कटाई और गन्ना बुवाई के साथ-साथ खेतों में पानी की आवश्यकता पड़ रही है लेकिन बिजली आपूर्ति नहीं होने से भारी परेशानी झेलनी पड़ी। अधिशासी अभियंता आशुतोष तिवारी का कहना है कि कस्बे का बिजली फीडर खराब होने से आपूर्ति प्रभावित रही।