क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। छापुर गांव के समीप एक खेत में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर प्रतिबंधित मांस और काटने के उपकरण बरामद किए हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार बीते मंगलवार रात छापुर गांव के समीप एक खेत में गोकशी किए जाने की सूचना मिली। इसपर छापेमारी की गई। पुलिस को आता देख तीन लोग मौके से फरार हो गए। हालांकि, एक आरोपी को मौके से 215 किलो प्रतिबंधित मांस व उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया गया।