क्राईम स्टोरी न्यूज़ किन्नौर (हिप्र)। जिला किन्नौर के टापरी पेट्रोल पंप के नजदीक सतलुज नदी में नहाने उतरे नेपाल मूल के दो युवक डूब गए। रेस्क्यू टीम ने एक युवक को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन दूसरे युवक को नहीं बचाया जा सके। दूसरे युवक का शव करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। मृतक की पहचान लक्ष्मण बहादुर (27) गांव पालिका, जिला सुरकेत आंचल करनाली, नेपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वीरवार को नरेश बहादुर और लक्ष्मण बहादुर सतलुज में नहाने उतरे। इस दौरान वे गहरे पानी में डूब गए। आसपास के लोगों ने उन्हें देख लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस थाना टापरी से थाना प्रभारी तेन सिंह ठाकुर, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, कपिल और अशोक नेगी सहित जेएसडब्ल्यू परियोजना के सुरक्षा प्रमुख नितिन गुप्ता, कृष्ण नेगी मौके पर पहुंचे। टीम ने नरेश बहादुर को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन लक्ष्मण बहादुर को करीब एक घंटे के बाद नदी से निकाला जा सका। लक्ष्मण बहादुर को जेएसडब्ल्यू के अस्पताल छोल्टू में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों से अपील की है कि इन दिनों सतलुज के किनारे न जाएं। सतलुज का जलस्तर अचानक बढ़ता रहता है। इससे कभी भी अनहोनी हो सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!