क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। नशा की लत से परेशान एक युवक को अरसे पहले परिजनों ने हर्रावाला क्षेत्र में नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। वापस लौटने के बाद अब युवक को केंद्र संचालक को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जानमाल की सुरक्षा को लेकर पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक कृपाल सिंह पुत्र ज्ञान सिंह नेगी निवासी गिरधर विहार, हर्रावाला, डोईवाला नशा मुक्ति केंद्र चलाते हैं। नावादा हरिपुर, डोईवाला की रहने वाली शारदा थापा ने बेटे नितेश की नशे की लत छुड़ाने के लिए सालभर पहले उसे कृपाल सिंह के केंद्र में भर्ती कराया था। कुछ महीने पहले केंद्र से उसे घर भेज दिया गया। आरोप है कि अब नितेश मोबाइल फोन पर मैसेज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। समझाने पर उसने कई बार गाली-गलौज भी की। एसआई दीपक द्विवेदी ने बताया कि आरोपी नितेश के खिलाफ जान से मरने की धमकी देने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। धरपकड़ कर जल्द आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।