क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। सात दिन पहले सिरासु पल के पास से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। दो दिन पहले युवक की भतीजी का शव भी टीम को बैराज के जलाशय से मिला था। युवक के शव को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया है। इस बाबत युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक 30 मार्च को 12 वर्षीय शिवानी पुत्री धर्म सिंह और उसका चाचा मनीष (24) निवासी ग्राम कोटा, यमकेश्वर के साथ गुलर बाजार के लिए निकले थे। गांव नहीं लौटने में ग्रामीणों की खोजबीन में उसके चप्पल और बैग सिरासु पुल के पास गंगा किनारे मिले थे, जिसके बाद से ही दोनों के गंगा में बहने की आशंका में एसडीआरएफ लगातार उनकी तलाश को सर्च ऑपरेशन चला रही थी। चार अप्रैल को एसडीआरएफ ने शिवानी का शव बैराज जलाशय से बरामद कर लिया था। शुक्रवार को शिवपुरी में एक युवक का शव दिखने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को सूचित किया। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि मनीष के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई। उन्होंने शव को देखकर उसकी शिनाख्त मनीष के रूप में की। शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है।