क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। तपोवन गंगा में नहाते हुए नई दिल्ली का एक ट्रेवल एजेंट बह गया। जबकि, उसके साथी को एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर बामुश्किल सकुशल बचा लिया। बहे एजेंट की तलाश में एसडीआरएफ ने गंगा में तलाशी अभियान शुरू किया, मगर देर शाम तक उसका कोई पता नहीं लग सका।मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक यह हादसा तपोवन स्थित नीमबीच पर हुआ। अमरजीत (27) पुत्र जसवीर सिंह निवासी प्लाट नंबर 37, सरिता विहार, पॉकेट-के जसोला, नई दिल्ली कुछ लोगों के साथ तपोवन के एक होटल में ठहरा हुआ था। शुक्रवार को साथी मनोज कुमार (38) निवासी जसराना हाथरस, यूपी के साथ गंगा में नहाने पहुंचा। अचानक तेज प्रवाह की चपेट में आकर दोनों बहने लगे। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। अमरजीत और मनोज को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि एसडीआरएफ मनोज को बचाने में कामयाब रही। जबकि, अमरजीत गंगा के तेज प्रवाह में ओझल हो गया। तलाश के लिए टीम लगातार गंगा में तलाशी अभियान चलाए हुए है। इस बाबत उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पूछताछ में पता चला है कि अमरजीत ट्रेवल एजेंट है।