क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों ने यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में बिजली फ्री करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि जनपद में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें काफी हद तक बर्बाद होने से किसानों की कमर टूट गई है। सरकार तहसील स्तर से फसलों का सर्वे कराकर किसानों को जल्द उचित मुआवजा जारी करे, ताकि आने वाली फसल कि किसान तैयारी कर सकें। संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य सरदार सुब्बा सिंह ढिल्लों ने कहा कि यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में गन्ने का मूल्य दिया जाता रहा है। अब उनको यूपी की तर्ज पर ही किसानों को खेती करने के लिए बिजली मुफ्त दी जाए। इस दौरान विक्रम पाल सिंह, वेदपाल सिंह, सरदार जयपाल जोगिंदर सिंह चीमा, अरविंद सिंह, इंदरजीत सिंह, बाबूराम, संजय चौधरी, सुनील कुमार, भगत सिंह, गुरविंदर आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!