क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। बीएचईएल से रिटायर शिक्षाधिकारी के साथ साइबर ठगों ने 1.92 लाख रुपये ठगी की हैं। ज्वालापुर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मॉडल कॉलोनी ज्वालापुर निवासी कामता नाथ ने शिकायत देकर बताया कि बीती पांच फरवरी को उनके मोबाइल फोन पर अंजान नंबर से कॉल आई। इसके बाद खाते से रकम गायब हो गई। पेटीएम, यूपीआई के जरिये अलग-अलग 1.92 लाख रुपये की रकम निकाल ली गई। खाते से रकम निकलने के बाद तत्काल बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर शिकायत दर्ज कराई गई। कामता नाथ भेल से दो साल पहले शिक्षा अधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं। उनकी पत्नी विमला पांडेय कांग्रेस की नेता हैं। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक जयवीर रावत को सौंपी गई है।