क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। पुलिस ने शहर से सटे इलाके से दस सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से दो रजिस्टर, दस सट्टा पर्ची और नकदी बरामद की है। सिविल लाइंस पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ढंडेरा के एक घेर में सट्टा खेला जा रहा है। पुलिस को मौके से दस सटोरी दबोचे। इंस्पेक्टर महेश जोशी ने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र समेरू, रतन पुत्र रूलाराम, राजू पुत्र चमेल सिंह, कपिल पुत्र विजयपाल, प्रवीण पुत्र दयाराम, मुरसलीन पुत्र निसार निवासी ढंडेरा, जिलेदार पुत्र खलील निवासी समस्तपुर सरसावा जिला सहारनपुर, अनिल पुत्र सुन्दरलाल निवासी भक्तोवाली थाना झबरेडा, नीटू पुत्र नकलीराम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर कोतवाली मंगलौर और गय्यूर पुत्र दिलशाद निवास पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।