रुड़की। भारतीय युवा कांग्रेस ने मालवीय चौक से पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की। पोस्टकार्ड भेजकर युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री से कुछ सवालों के जवाब चाहती है। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सचिन चौधरी ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से 2000 पोस्ट कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जा रहे हैं। इनमें निर्वाचित प्रतिनिधि सरकार से क्या कोई प्रश्न नहीं पूछ सकता। अडानी ने अब तक भाजपा को कितना चुनावी चंदा दिया। वह दुनिया में 609 वें स्थान से दूसरे सबसे धनी व्यक्ति कैसे बने। आदि सवाल पूछे जा रहे हैं। आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश की संसद में कुछ बोलना चाह रहे थे तो उनके मुकदमे को दोबारा खुलवा कर उनकी सदस्यता रद करने का काम किया गया। पार्टी के विस क्षेत्र अध्यक्ष राजू चौधरी ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाने का काम किया जा रहा है। युवा कांग्रेस पोस्ट कार्ड भेजकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछना चाहती है। इस दौरान अक्षय, ऋतिक, अमन, विशाल, अलोक, रोहित, विनीत, शुभम, इकबाल, आर्य, हन्नी राणा आदि मौजूद रहे।