क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। उत्तराखंड किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की। सोमवार को उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भगवानपुर तहसील स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसान कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर किसानों की समस्याओं के बारे में बताया। बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में सिंचाई के लिए नलकूपों की बिजली निशुल्क देने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी किसानों को बिजली निशुल्क दी जाए। प्रदेश में असमय भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!