पौड़ी। उत्तराखंड युवा कांग्रेस द्वारा सोमवार को पूरे प्रदेश में पोस्टकार्ड लांच किया गया। इस दौरान पौड़ी में युवा कांग्रेस ने पोस्टकार्ड लांच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पोस्टकार्ड के माध्यम से कई सवाल पूछे। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना था कि हमारे निर्वाचित प्रतिनिधि संसद में यह प्रश्न नहीं पूछ सकते हैं जिसके चलते यह सवाल पूछे जा रहे हैं। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष नेगी और जिला अध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि युवा कांग्रेस हर विधानसभा में लोगों के पास जाकर 1000 पोस्टकार्ड से पीएम मोदी को भेजने का काम करेगा इस मौके पर छात्रसंघ सचिव मुकुल कुमार पारस, अमन नेगी, हिमांशु आदि शामिल रहे।