क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। पुलिस की ओर से छह दिन पहले हटवाए गए लाउडस्पीकर विधायक ने दोबारा धार्मिक स्थलों पर लगवा दिए हैं। विधायक ने इसको लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी से मुलाकात की थी। अधिकारियों को विधायक ने आश्वासन दिया है कि निर्धारित मानकों के अनुरूप ही लाउडस्पीकर बजाए जाएंगे। पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर पुलिस ने हटा दिया था। विधायक अनुपमा रावत ने बताया 45 से 55 डेसीबल पर लाउडस्पीकर की आवाज का आदेश है। इसी को लेकर एसएसपी से वार्ता हुई है। मानकों का पालन करने के आधार पर लाउडस्पीकर लगाने की इजाजत मिली है। 45 डेसीबल से अधिक आवाज होने पर लाउडस्पीकर को हटा दिया जाएगा। वहीं फेरुपुर चौकी प्रभारी बीरेद्र सिंह नेगी ने बताया एसएसपी के आदेश पर लाउडस्पीकरों को हटाया गया था। अब मानकों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।