क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने अपनी मांग पूरी न होने पर सीएम कार्यालय के बाहर अपनी जान देने की चेतावनी दी है। इससे पहले भी 2018 में पाहवा आत्मदाह का प्रयास कर चुके हैं। सोमवार को प्रेस को जारी बयान में पाहवा ने कहा कि राम नवमी की शोभायात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस मौके पर पाहवा ने कहा कि निगम क्षेत्र में अवैध मांस की दुकानें चल रही है। सात अप्रैल तक इन पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह सीएम कार्यालय के बाहर प्राण त्याग देंगे।