क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। दून और गंगा घाटी में बीएसएफ के जांबाज प्रशिक्षु अफसर जोखिम से मुकाबला करना सीखेंगे। 89 प्रशिक्षु अफसरों का नया बैच साहसिक जोखिम और आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षण ले रहा है। सोमवार को डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टीटयूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग में प्रशिक्षण का शुभारंभ कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि सीओटी बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के 89 प्रशिक्षु उप निरीक्षक का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को व्हाइट वाटर राफटिंग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कोनफिडेन्स जंप, बॉडी सरफिंग और अन्य एडवेंचर प्रशिक्षण दिए जाएंगे। प्रशिक्षण 27 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगा। मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी मनोज पैन्यूली, उप कमांडेंट हेमंत कुमार कोठियाल, सहायक कमांडेंट लवराज सिंह, अरूण कुमार रतूड़ी, विकास, मेडिकल ऑफिसर डा. रोहित वरमी, राहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।