क्राईम स्टोरी न्यूज़ पौड़ी। पोखड़ा ब्लाक के राजस्व क्षेत्र गडरी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा गडरी-कोलाखाल मोटरमार्ग पर रविवार देर रात हुआ। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। चौबट्टाखाल के एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि राजस्व क्षेत्र गडरी के पास यह वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक हर्षपाल सिंह (42) पुत्र चंदन सिंह निवासी कोला गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से हंस अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है।