क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। हरिपुरकला ग्रामसभा में एक शख्स के बंद घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने लाखों के गहने और नगदी चोरी कर ली। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है। रायवाला पुलिस के मुताबिक दीपेंद्र पुत्र रेवाधर पोखरियाल निवासी हिमालयन कॉलोनी, हरिपुरकला ने बताया कि किसी काम से वह परिवार के साथ 24 मार्च को बाहर गए थे। 26 मार्च को वापस लौटे, तो घर का ताला टूटा मिला। सामान बिखरा होने के साथ ही लाखों रुपये की कीमत के जेवरात और नगदी तथा अन्य सामान गायब था। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि घटनास्थल का मौका-मुआयना कर अज्ञात की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। दावा किया कि जल्द ही पहचान कर मामले का खुलासा किया जाएगा।