कुशीनगर। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंघाड़ी निवासी एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के ऊपर चाकू से जान से मारने की नियत से हमला कर हमलावर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्यवाही में जुट गई। जानकारी के अनुसार बीते 19 मार्च दिन रविवार को लगभग दो बजे के करीब पत्रकार शिवेष तिवारी सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव को कवरेज करने के लिए अपने घर से निकल रहे थे कि अचानक अवधेश तिवारी पुत्र जनार्दन तिवारी ग्राम सपहा गडुलहा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर निवासी ने आपसी रंजिश के कारण उनके घर पर बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल से आए और उतरते ही शिवेष जो अपनी गाड़ी पर बैठे थे। उनका कालर पकडक़र मारने पीटने लगे। शिवेष के चिल्लाने के उपरान्त घर के लोग बाहर निकले इतने में अवधेश ने जेब से एक चाकू जैसे धारदार सामान से वार कर दिया। जिससे सीने में गम्भीर चोटे आई है। परिजनों ने शोर मचाया तो अवधेश मौका देख अपनी गाड़ी पर बैठकर धमकी देते हुए फरार हो गया। पीडि़त ने तत्काल घटना की जानकारी कप्तानगंज थाने को दिया। सूचना पाकर हल्का इंचार्ज देवब्रत यादव अपनी टीम के साथ पहुँचे और मौके का जायजा लिया और पत्रकार को कप्तानगंज सीएचसी पर इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
–