क्राईम स्टोरी न्यूज़ प्रयागराज। संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर महर्षि वाल्मीकि निर्धन कन्या विवाह समिति की ओर से इंदरा नगर सेक्टर 11 तकरोही क्रासिंग एंव डालिगंज स्थित मोहन मेकिंग गेट में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारा दोपहर से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा जिसमें बच्चे, बूढ़े, पुरुष, महिला, मजदूर एंव मुसाफिर सहित हजारों की संख्या में लोगो ने भंडारा मे प्रसाद ग्रहण किया। समिति के पदाधिकारियों ने भंडारा में आये लोगो का बड़े ही प्रेमभाव से स्वागत करते हुए सेवा सत्कार किया। बता दे समिति पिछले 10 वर्षो से अम्बेडकर जयंती के अवसर पर शहर में अलग अलग स्थानो पर भंडारा करती आ रही है प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारा का आयोजन हुआ है। भंडारा कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति के अध्यक्ष पुजारी राजेश वाल्मीकि ने बाबा साहेब के चित्र पर फूल माल्यार्पण एंव पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब की शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के बिना अपने हकों की लड़ाई नही लड़ी जा सकती।