क्राईम स्टोरी न्यूज़ लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस पर रामतीर्थ मार्ग स्थित उत्तर प्रदेश वन विभाग मुख्यालय के अरण्य भवन में वन,पर्यावरण, जंतु उद्यान और जलवायु परिवर्तन विभाग के दोनों राज्यमंत्री डॉ.अरूण कुमार सक्सेना व केपी मालिक और वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के निदेशक वी.के. मिश्र सहित वन विभाग के उच्चाधिकारी पत्रकारों से रूबरू हुए। इस अवसर पर सरकार की ओर से जानकारी दी गयी कि मानव जीवन और समाज में वनों की अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए सामाजिक वानिकी और कृषि वानिकी की मौजूदा योजनाओं को और अधिक सघन रूप में संचालित किया जायेगा जिसके तहत इस वर्ष 35 करोड़ से अधिक पौधों का आरोपण लक्ष्य रखा गया है। उत्तर सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री केपी मलिक ने बताया कि नयी पीढ़ी के बच्चों को वनों के महत्व से परिचित कराने के लिये विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा विभाग द्वारा तैयार की जा रही है। इसके साथ ही स्कूलों और कालेजों में भी वन संरक्षण से संबंधित विषयों पर विभिन्न पर्यावरण जागरूकता संबंधी आयोजन किये जायेंगे। भारत सरकार द्वारा वनसंपदा और जैविक संरक्षण की दिशा में सामाजिक जागरूकता पैदा करने के साथ ही वनों की कटान को रोकने और मौजूदा वनों के आकार को बढ़ाने की दिशा में भी काम चल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर आयोजित इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रक्षाबंधन योजना की मौजूदा प्रगति के बारे में पूछे गये सवाल पर विभागीय राज्यमंत्री ने बताया कि पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन योजना के अंतर्गत 948 पुराने वृक्षों का संरक्षण किया जा रहा है।