क्राईम स्टोरी न्यूज़ यूपी। लखनऊ स्वास्थ्य विभाग ने कोविड महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देने वाले 676 कोविड कर्मियों के समायोजन का आदेश जारी कर दिया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कर्मियों को उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न पदों पर समायोजित किया जाएगा। यह समायोजन जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा एक महीने के भीतर पुरा किया जाएगा। इससे पहले 1834 कोविड कर्मियों का समायोजन हो चुका है।
