क्राईम स्टोरी न्यूज़ कानपुर। कानपुर में एक मजदूर ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत निवासी धर्मेंद्र (26) वर्ष कई वर्षों से महाराजपुर थाना क्षेत्र रुमा के यूपीएसआईडीसी में लकड़ी फैक्ट्री में कार्य करता था और वहीं पर रहता था। शनिवार की सुबह उसका शव अंदर बरामदे में खिडक़ी पर लटका मिला। जब अन्य मजदूर फैक्ट्री में काम करने आए और खिडक़ी में अगौछे के सहारे फांसी लगाए धर्मेन्द्र को देखा तो उन्होंने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल की। धर्मेंद्र शादीशुदा हैं और उसका परिवार पीलीभीत में रह रहा है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र करीब सात वर्षों से रूमा के यूपीएसआईडीसी में रहकर मजदूरी करता था। वह तीन महीने पूर्व अपने गांव से वापस आया था और बहुत मानसिक तनाव में रहता था। महाराजपुर एसएचओ सतीश राठौर ने बताया कि,घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। आत्महत्या करने की वजह क्या रही हैं इसकी जांच की जा रही है।