क्राईम स्टोरी न्यूज़ शामली। एक स्थानीय अदालत ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक करतार सिंह भड़ाना को 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया और उसे सजा सुनाई गई। साथ ही कोर्ट ने पूर्व विधायक पर 100 रुपए जुर्माना भी लगाया है। नौ साल पहले 68 वर्षीय भड़ाना ने 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान शामली में एक जनसभा की थी। मामले की जानकारी देते हुए शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने कहा, भड़ाना ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बाबरी थाना क्षेत्र के बुतराडा गांव में करीब 100-150 समर्थकों के साथ बिना अनुमति के एक जनसभा की थी। इस पर मामला दर्ज किया गया था। मामले में एक अप्रैल 2014 को उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सिविल जज सीनियर डिवीजन/अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार वर्मा की अदालत ने बसपा नेता को एक महीने की कैद और 100 रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।
जुर्माना अदा न करने पर 10 दिन के अतिरिक्त कारावास का भी प्रावधान किया गया है।