क्राईम स्टोरी न्यूज़ लखनऊ। राजधानी के थाना जीआरपी चारबाग पुलिस टीम ने ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के साथ मेलजोल बढ़ाकर सो जाने पर तथा भीड़भाड़ का फायदा उठाकर उनके बैग, नकदी,मोबाइल आदि की चोरी करने वाले वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का एक अदद मोबाइल बरामद किया है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक रेलवे ने देते हुए बताया कि ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी,लूट,जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया, वांछित,वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी चारबाग के नेतृत्व में गठित टीम में उप निरीक्षक सुधीर राठी, सिपाही दीनानाथ,आनन्द सिंह आरपीएफ सीआईबी ने थाना जीआरपी चारबाग से बबेरू थाना, बबेरू जनपद बाँदा निवासी 21 वर्षीय चन्द्रराज वाल्मीकि पुत्र मुकेश वाल्मीकि को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!