क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। रुड़की में पटाखों के गोदाम में आग से चार लोगों की मौत के बाद ऋषिकेश पुलिस और अग्निशमन विभाग भी हरकत में आया है। क्षेत्र में संचालित लाइसेंसी दुकानों का संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा और बचाव के उपकरणों की जांच की गई। फिलहाल टीम को मौके पर सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। औचक निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी संचालकों को दी है। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे और अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बुधवार को शहर में क्षेत्र रोड और मुखर्जी मार्ग पर पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चेकिंग में सुरक्षा के सभी इंतजाम दुरुस्त पाए गए हैं।