क्राईम स्टोरी न्यूज़ पौड़ी। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिले के कई तहसीलदारों का स्थानांतरण किया है। स्थानांतरित किए गए तहसीलदारों को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर योगदान देना होगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चौबटटाखाल एवं श्रीनगर का अतिरिक्त प्रभार देख रहे तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला को यमकेश्वर का तहसीलदार बनाया गया है। जबकि यमकेश्वर में सेवारत तहसीलदार मनजीत सिंह को कोटद्वार स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा कोटद्वार के तहसीलदार विकास अवस्थी को धुमाकोट तहसील के अलावा तहसीलदार बीरोंखाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। धुमाकोट के तहसीलदार यशवीर सिंह को पौड़ी तहसीलदार के अलावा तहसीलदार चाकीसैंण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पौड़ी के तहसीलदार हरीश चंद्र जोशी का स्थानांतरण श्रीनगर तहसीलदार के पद पर किया गया है। सतपुली की तहसीलदार सुधा डोभाल को तहसीलदार चौबट्टाखाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।