क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल ने कहा कि पार्टी प्रदेश के हर नगर निगम और नगर पंचायत में मेयर और अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक शुरू कर दी गई है। प्रदेश अध्यक्ष ने यह बात जनपद की समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को शिवालिक नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में कही। बृजवाल ने कहा कि पिछले एक माह में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निदान कराया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए इस पर भी समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह मजबूत है और प्रत्येक नगरों की कमेटी बनाने का काम कर रही है। मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। चुनाव की घोषणा होने से पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दावेदारों के नाम भी पार्टी के पास आने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र में कार्य करने के लिए कहा गया है। जिलाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि हरिद्वार जनपद में चलो ग्राम की ओर अभियान की समीक्षा भी की गई है। इसमें आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति को जोड़ना है। कार्यक्रम का उद्देश्य बहुजन समाज पार्टी के वोट को एकत्रित करना है। इस दौरान डॉ. नाथीराम, ओमपाल सिंह, मदन पाल, जॉनी प्रधान, धर्म सिंह, मदनलाल, पवन पाल, स्पर्श प्रालियान, आदेश कुमार, अमरजीत, कपिल छाबड़ा आदि शामिल रहे।