क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। शिवपुरी क्षेत्र में एक विवाहिता का संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी का माहौल बना हुआ हैं। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास किए। महिला की शिनाख्त नरेंद्रनगर ब्लॉक के भैंसड़ा गांव की निवासी के रूप में हुई हैं। पंचनामा भर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक सुबह आठ बजे सूचना मिली कि शिवपुरी के देवपुरा में सड़क के पास एक महिला का शव पड़ा है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि महिला भैंसड़ा गांव की निवासी है। 36 साल की कमला देवी के पति सुंदर सिंह ने भी उसकी फोटो देखकर पुष्टि की। पूछताछ में पति ने बताया कि कमला देवी की मानसिक स्थिति काफी दिनों से ठीक नहीं थी। वह अक्सर घर में तोड़फोड़ करती रहती थी और इधर-उधर घूमती रहती थी। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि जांच में महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। महिला की ठंड लगने से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है। मृत्यु की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। पुलिस मामले की छानबिन में जुटी है।