क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए ऋषिकेश क्षेत्र में बनाए गए सात परीक्षा केंद्रों में 1304 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। जबकि, 975 अभ्यर्थी परीक्षा से गैर हाजिर रहे। परीक्षा के दौरान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पुलिसकर्मियों ने सघन चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्रों में प्रवेश की इजाजत दी। रविवार को पटवारी भर्ती के लिए सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक परीक्षा चली। क्षेत्र के सात परीक्षा केंद्रों पर कुल 2282 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।