क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। घर से कॉलेज जाने के लिए निकली एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। सभी संभावित स्थानों तथा रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। मंगलौर देवबंद मार्ग स्थित कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ती है। बताया गया कि नौ फरवरी की सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन कॉलेज समय समाप्त होने के बाद भी वह घर वापस नहीं आई। उसके मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन मोबाइल फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद परिजनों को चिंता सताने लगी उनके द्वारा छात्रा की तलाश शुरू की गई। सभी संभावित स्थानों तथा अन्य रिश्तेदारों के यहां छात्रा की तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।