क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। बुग्गावाला क्षेत्र के कुड़कावाला गांव में खेत की देख रेख़ कर रहे ग्रामीण पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। गुलदार के हमले से ग्रामीण घायल हो गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीण को अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार रात कुड़कावाला गांव निवासी 50 वर्षीय वेदपाल अपने खेत में गेहूं की फसल की देख रेख कर रहा था। रात करीब एक बजे खेत की देख रेख़ करते समय ग्रामीण पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। सुबह परिजनों ने खेत पहुंचकर घायल को पड़ा देख जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पर वन विभाग के बीट अधिकारी अभिनव व नकली राम मौके पर पहुंचे और घायल को भगवानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। बीट अधिकारी अभिनव ने बताया घायल दिव्यांग है।