क्राईम स्टोरी न्यूज़ पिथौरागढ़। नगर में अवैध शराब को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक दुकान से 31 पेटी शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर बीते रोज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नगर के लिंठ्यूड़ा (कोर्ट तिराहे) के समीप गली में एक दुकान पर छापा मारा। इस दौरान दुकान से 27 पेटी अंग्रेजी शराब व चार पेटी केन बीयर की बरामद हुई। मामले में पुलिस ने भंडारीगांव रोड़ीपाली निवासी नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। टीम में एसआई प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, एसओजी हेम चन्द्र तिवारी, एसआई प्रियंका मौनी, कांस्टेबल ध्रुव सिंह, सोनू कार्की, गंगा सिंह, विरेन्द्र जीना शामिल रहे।