क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा के निर्देश पर गुरुवार को ज्वालापुर पुलिस ने रानीपुर झाल के सामने स्थित नेशनल हाईवे की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटा दिया गया। नेशनल हाईवे की भूमि पर स्थानीय लोगों की ओर से दुकानों का निर्माण कर अतिक्रमण किया गया था। जिसके चलते सर्विस रोड पर लोगों को आवागमन में बाधाएं उत्पन्न हो रही थीं। साथ ही सर्विस रोड पर जाम की स्थिति भी बनी रहती थी। गुरुवार को ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण की गई दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर हटा दिया गया। इस अवसर पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस बल के साथ तैनात रहे।