क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर घर में घुसकर महिला के साथ छेड़छाड व मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो युवतियों सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सहसपुर थाना क्षेत्र की सभावाला चौकी पुलिस क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने कोर्ट में तहरीर देकर बताया कि 15 अक्टूबर को दो युवतियों सहित सात लोग हमीद पुत्र सदीक, सुल्तान पुत्र हबीब, सबदर पुत्र सुल्तान, आशू पुत्र सत्तार, सुल्ताना पुत्री सुल्तान, दिलरुबा पुत्र सत्तार व ईनाम पुत्र हमीद ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने छेड़छाड़ भी की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी तक दी। तहरीर देकर मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिस पर कोर्ट ने सहसपुर थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच चौकी प्रभारी को सौंपी गयी है।