क्राईम स्टोरी न्यूज़ कोटद्वार। साइबर सेल ने ऑन लाइन ठगी का शिकार हुए चार लोगों के खाते में 98,897 रु. की धनराशि वापस कराई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, श्वेता चौबे की साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के आदेश के क्रम में अपर पुलिसअधीक्षक शेखर चन्द सुयाल व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन विभव सैनी के नेतृत्व में साइबर सेल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए चार लोगों के खाते में ठगी की रकम वापस कराई गई। अभियान के अंतर्गत गंगा सिंह गुंसाई, निवासी-ग्राम काण्डई, पौड़ी गढवाल के क्रैडिट कार्ड से निकाली गई 58,500 रु. की ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक के खाते में 43,099 की धनराशि वापस कराई गई। अनिल कुमार डोबरियाल, निवासी-काशीरामपुर तल्ला के खाते से निकाली गई 16,473 रु. की धनराशि, अनीता देवी निवासी दुर्गापुर के खाते से निकाली गई 9,325 रु. की धनराशि व प्रवीण सिंह राणा, निवासी-ग्राम अमकोट के खाते से निकाली गई 30,000 रु. की ऑनलाइन ठगी की राशि को आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी। वहीं साइबर सेल की ओर से आम जन को आनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।