हरिद्वार। ग्राम बेगमपुर में सड़क निर्माण कार्य का स्थानीय निवासियों और प्रधान के साथ विधायक रवि बहादुर ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने विधानसभा की जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे पिछले वर्ष क्षेत्र में विकास कार्य हुए वैसे ही नव वर्ष पर भी विकास कार्य जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में सड़क, नाली, हैंडपंप, बिजली आदि विकास कार्य होंगे। जिस क्षेत्र में कभी कार्य नहीं हुए वहां भी कार्य होंगे। जनता का पैसा जनता के लिए खर्च होगा। जो वादे किए गए उन्हें पूरा किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य जारी रहेंगे। जनता के विश्वास को टूटने नहीं दिया जाएगा। प्रधान प्रवीण चौहान ने कहा कि विधायक के साथ मिलकर क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रधान प्रवीण चौहान, तनवीर कुरेशी, रोहित, संजीव, शिवकुमार, रमेश चंद आदि उपस्थित रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!