क्राईम स्टोरी न्यूज़ कोटद्वार। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पत्रकारिता एवम जनसंचार विभाग के छात्र छात्राओं ने आकाशवाणी नजीबाबाद का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोफेसर जितेंद्र सिंह नेगी और प्रोफेसर चक्रधर कंडवाल के साथ छात्र छात्राओं का दल आकाशवाणी नजीबाबाद पहुंचा। केंद्र पर पहुंचने पर औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं ने केंद्र की प्रसारण व्यवस्था को देखा। छात्र छात्राओं को ड्यूटी रूम, स्टूडियो ,लाइब्रेरी, विभिन्न संगीत के टेप्स, नाटक, वार्ता और म्यूजिक स्टूडियो की गतिविधियों को देखने का मौका मिला। ड्यूटी अफसर जयदीप नौटियाल ने आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उद्घोषिका निधि शुक्ला ने ट्रांसमिशन प्रसारण को बारीकी से समझाया। कंट्रोल रूम में तैनात इंजीनियर नकवी ने यांत्रिक शिक्षण के बारे में जानकारी दी।