क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। देहरादून में ऋषिकेश के आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज करने से आक्रोशित वंदे मातरम ग्रुप के सदस्यों ने पुतला फूंककर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वंदेमातरम ग्रुप के सदस्य कोयलघाटी तिराहे पर एकत्रित हुए। उन्होंने देहरादून के थाना कैंट में आंदोलनकारी ग्रुप के संस्थापक जितेंद्र पाल पाठी, जयेंद्र रमोला व अन्य के खिलाफ मुकदमा करने पर गुस्सा जाहिर किया। राजभवन के पास धरने में आंदोलनकारियों और महिलाओं के साथ पुलिस पर बर्बरता करने का आरोप भी लागया। कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं की जा सकती है। न्याय के लिए आवाज उठाने पर मुकदमा लोकतंत्र का गोला घोंटने जैसा है। उन्होंने कार्रवाई के विरोध में पुतला फूंकने के दौरान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया प्रदर्शनकारियों में संगठन मंत्री नीतीश जैन, पूर्व यूआर राहुल कुमार, रवि कुमार, अमन पांडे, आदित्य पाल, दीपक कुमार, अरूण पांडेय, संजय प्रजापति आदि शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!