क्राइम स्टोरी न्यूज़ चम्पावत। सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को विकास भवन से पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना सचल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कृषि व उद्यान विभाग की पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी किसानों को देगा। पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत सेब , मटर ,आलू आदि फसलों का बीमा करवाया जा सकता है। सीडीओ ने बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसल का बीमा करें। इस मौके पर डीडीओ एसके पंत, एपीडी विम्मी जोशी, सीएओ जीएस भंडारी, डीपीआरओ रामपाल आदि उपस्थित रहे।