क्राईम स्टोरी न्यूज़ बागेश्वर। विवाह समारोह में शामिल होने आये नैनीताल के युवक का शव होटल के कमरे से बरामद हुआ है। बताया जा रहा उसके साथ में आए तीन दोस्त शनिवार सुबह नैनीताल को निकल गए। इधर, होटल स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल निवासी तरुण साह (30) पुत्र राजेश साह अपने चार दोस्तों के साथ माल रोड स्थित एक होटल में रुका था। सभी एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। विवाह की रस्म पूरी होने के बाद सभी कमरे में चले गए। शनिवार सुबह करीब पांच बजे तीन अन्य साथी नैनीताल को चले गए। जबकि तरुण को रुकना था। बाद में होटल कर्मी जब कमरे की सफाई करने गया तो तरुण सोया था। उसने तरुण को उठाने की कोशिश की। लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इसकी जानकारी होटल स्वामी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सुबह होटल से निकले युवकों को भी पूछताछ के लिए वापस बुलाया है।