क्राईम स्टोरी न्यूज़। पौड़ी के डीएम डॉ आशीष चौहान सिंगल यूज प्लास्टिक, नॉन वोवन थैले आदि के यूज पर सख्त हुए हैं। डीएम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि प्लास्टिक के थैलों का किसी तरह से उपयोग न हो और ग्राहकों को उसमें सामान न दे। यदि ऐसा पाया जाता है तो फिर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान करीब 11 हजार की धनराशि भी वसूल की गई। डीएम ने नगर पालिका पौड़ी की टीम के साथ पौड़ी शहर के धारा रोड स्थित विभिन्न दुकानों का निरीक्षण करते हुए प्लास्टिक के थैलों को जब्त किया। दुकानदारों को कहा कि कोई भी दुकानदार इस तरह के थैलों का उपयोग करते हुए पकड़ा जाता है तो उसका चालन किया जाएगा। संबंधित अफसरों को भी समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया। साथ ही लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु जागरूक भी किया जाए। ताकि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर रोक लग सकेगी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सबसे ज्यादा हानिकारक है और कई बीमारियां इसी से फैलती हैं। देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु जागरूक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिससे सभी को योगदान देना चाहिए । इस दौरान एसडीएम सदर आकाश जोशी सहित नगर पालिका से पवन कुमार कोठियाल, हरीश नेगी आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!