क्राईम स्टोरी न्यूज़चम्पावत । पुलिस और एसओजी टीम ने लोहाघाट-चम्पावत मार्ग में देवराड़ी बैंड के पास 8.36 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत शुक्रवार शाम को देवराड़ी बैंड के पास दो संदिग्ध रुप से दो युवकों को आते देखा। तलाशी लेने के बाद उमेद सिंह निवासी मौड़ा पुलहिंडोला और रवि ढेक निवासी कोलीढेक लोहाघाट के कब्जे से 08.36 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। एसओ ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।