क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। एलआईसी के रिटायर अधिकारी का पॉश एरिया में बंद मकान को दिनदहाड़े चोर ने खंगाला। चोर नगदी, जेवरात और अन्य सामान समेटकर फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में भारतीय जीवन बीमा निगम के रिटायर विकास अधिकारी एमएस शाह का आवास है। अपने परिजनों के साथ वह 19 नवंबर को दुबई गए थे। घर की रखवाली के लिए चौकीदार को छोड़ा गया था। गुरुवार रात जब चौकीदार आया तो ताले टूटे मिले और घर का सामान बिखरा पड़ा मिला था। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सुबह 11 से 12 के बीच एक संदिग्ध वहां से जाता दिखा। ध्यान से देखने में संदिग्ध घर में अंदर घुसता दिखा। परिचित डॉ. फरीद हाशमी ने बताया कि घर से नगदी और जेवरात गायब हैं।