क्राइम स्टोरी न्यूज़ लखनऊ । रहीमाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। रविवार सवेरे रहीमाबाद रेलवे स्टेशन मास्टर ने पुलिस को सूचना दी कि एक अज्ञात युवक का शव कैथुलिया फाटक के निकट रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। इसकी सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन की लेकिन उसके पास से कुछ बरामद नहीं हुआ जिस वजह से मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक अज्ञात युवक की उम्र लगभग 32 वर्ष है वह ग्रे कलर की अंडरवियर तथा खानेदार हाफ लोवर पहने हुए था। जानकारी के अनुसार युवक ट्रेन की बोगी में बैठा था। देर रात निंद आ जाने की वजह से वह ट्रेन के नीचे गिर गया जिसकी वजह से उसके पैर कट गए और उसकी मौत हो गई। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।