क्राइम स्टोरी न्यूज़ अयोध्या। शहीद स्मारक सेवा समिति द्वारा 26/11/2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद पुलिस कर्मियों और नागरिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। चौक स्थित अमर जवान मंगल पाण्डेय शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। जहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कैंडल जलाई गई। समिति द्वारा जानकारी दी गई कि मुंबई में हुए आतंकी हमले में 160 से अधिक लोग शहीद हुए थे। जिनमें कई पुलिस कर्मी भी शामिल थे। आतंकी हमले के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए कांस्टेबल तुक्काराम ओम्बले ने एक आतंकी कसाब को जीवित पकड़ा था। ऐसे शहीद सिपाही को हम सैल्यूट करते हैं। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बीएल यादव, ओमप्रकाश सिंह नाहर, कविन्द्र साहनी, असद मोहम्मद, टोनी खान, बुद्धेश्वर मिश्रा, रमेश चौरसिया, मोहम्मद इश्तियाक, अभय सिंह, अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे।