क्राइम स्टोरी न्यूज़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा संगठित माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना पिपराईच पुलिस द्वारा गैंग लीडर कामदेव सिंह पुत्र स्व राम किशुन सिंह निवासी बधिक टोला पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर व सूरज पाण्डेय उफऱ् कल्लू पुत्र सुनील पाण्डेय निवासी लहरा दुर्गा मंदिर के पास रामपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज हाल पता अमीना नगर कालोनी पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर  तथा रवि कुमार पुत्र इन्द्रकेश निवासी ग्राम होलिया परतावल थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर हाल पता मोहनापुर चौकीदार टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर है जो अपने गैंग के सदस्यो के साथ सुसंगठित आपराधिक गैंग बनाकर अपने आर्थिक, भौतिक लाभ हेतु चोरी व नकबजनी से संबंधित अपराध करने के अभ्यस्त अपराधी है । इस गैंग के लीडर एवं सदस्यो के अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट जनपद गोरखपुर से अनुमोदन प्राप्त कर यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!